
दावते इस्लामी हिन्द ने मदरसा कादरिया अनवारूल ईस्लाम सेवा सस्थान पर किया वृक्षारोपण
चित्तौड़गढ़ 3 जुलाई 2021। दावते इस्लामी हिन्द के शोबे FGRF के पौधा लगाओ दरख़्त बनाओ अभियान के तहत मदरसा कादरिया अनवारुल ईस्लाम सेवा स्थान पर वृक्षारोपण किया गया।
संस्था के शहर निगरान ज़ुल्फ़िकार मुल्तानी ने बताया FGRF 1 जुलाई से 7 जुलाई तक पूरे हिंदुस्तान में वृक्षारोपण अभियान चला रही है। इसी के तहत चित्तोड़गढ़ में सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस दौरान FGRF राजस्थान के जिम्मेदार अहमद नूर
रिज़वी,शहर काजी अब्दुल मुस्तफा चिश्ती करीमी खानकाऐ कादरीया चिश्तिया अशरफीया के सज्जादा नशीन मोहम्मद सलीम अशरफी,चीत्तोड शहर निगरान जुल्फिकार मूल्तानी मोलाना असलम साब अन्जूम केबीनेट मेम्बर शाहीद हूसैन लोहार मदरसे के सदर हाजी शरफूद्दीन जी नायब सदर खूसरु कमाल साब सेकेट्री हाजी नजीर मोहम्मद जी खजान्ची हाजी मन्जूर हूसैन साब फरयाज अत्तारी सहित कई लोग उपस्थित थे।
0 Response to "दावते इस्लामी हिन्द ने मदरसा कादरिया अनवारूल ईस्लाम सेवा सस्थान पर किया वृक्षारोपण"
एक टिप्पणी भेजें