बेंगु : बाबा साहब अम्बेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन

बेंगु : बाबा साहब अम्बेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन



भीम आर्मी संगठन बेगु ब्लॉक के जरिए उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमे कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा इंस्टाग्राम चैटिंग पर आपत्ति जनक शब्दो का प्रयोग कर सामुदायिक विशेष के व्यक्तियों को अपमानित कर संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर को गाली देने के सम्बन्ध मे कानूनी कार्यवाही की जाने बाबत ज्ञापन दिया गया!


 और मांग की गयी की भीम आर्मी के संगठन और भीम आर्मी संगठन के सदस्यो को असामाजिक तत्वो द्वारा अभद्र शब्दो का प्रयोग कर अपमानित किया गया ! संविधान के प्रति कुठाराघात किया है! जो नाकाबिले बर्दाश्त है! तथा भारत के संविधान की सरासर अवहेलना है! इस लिए आज ज्ञापन के माध्यम से मांग की समाज कंठक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जाकर ऐसे दोषियों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए

तथा बेगू थाने मे रिपोर्ट दर्ज करवाई!


 ताकि आने वाले समय मे कोई भी असामाजिक तत्व ऐसे कोई गलत टिप्पणिया नही करे ! और अमन शांति कायम बनी रहे! 


जिसमे भीम आर्मी संगठन बेगु ब्लॉक प्रभारी मुबारीक हुसैन, भीम आर्मी के रणजीत बुरट पार्षद, व मुकेश शाल्वी, किशन जी, प्रेम जी, रत्न जी, रवि रैगर, रघु जी, SDPI प्रदेश सचिव पार्षद महबूब अली, SDPI बेगु विधानसभा उपाध्यक्ष इसरार अजमेरी, विधानसभा महासचिव शाहिद मंसूरी, मुश्ताक अहमद, निसार अहमद, अब्बास अली व कई पदाधिकारी मौजूद थे



0 Response to "बेंगु : बाबा साहब अम्बेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article