
Daily Chittorgarh | असंगठित कामगार के पदाधिकारियो ने।मज़दूरों की समस्याओं में बारे में कराया अवगत
8 जुलाई 2021। चित्तौडगढ़
राजस्थान असंगठित कामगार कांग्रेस प्रदेश मुख्य संगठक इरफान अहमद मंसूरी के नेतृत्व में चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार गोयल एडिशनल एसपी हिम्मत सिंह गोयल मुलाकात हुई!
जिसमें चित्तौड़गढ़ में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के हितार्थ कोई भी समस्या आती है एवं अन्य समस्याओं के बारे में एसपी साहब को अवगत कराया एसपी महोदय ने आश्वासन दिया आप की जितनी भी सभी समस्या का समाधान करेंगे और ट्राफिक संबंधित समस्याओं का सुधार किया जाएगा
इस अवसर पर असंगठित कामगार कांग्रेस नगर अध्यक्ष खुसरो कमाल नीलगर अबरार हुसैन, कमलेश कुमार शब्बीर शोरगर अल्ताफ हुसैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे!
0 Response to "Daily Chittorgarh | असंगठित कामगार के पदाधिकारियो ने।मज़दूरों की समस्याओं में बारे में कराया अवगत"
एक टिप्पणी भेजें