Daily Chittorgarh | दावते इस्लामी हिन्द ने सीटी कोतवाली व चन्देरीया थाने पर किया वृक्षारोपण

Daily Chittorgarh | दावते इस्लामी हिन्द ने सीटी कोतवाली व चन्देरीया थाने पर किया वृक्षारोपण

 


 चित्तौड़गढ़  8 जुलाई  2021। दावते इस्लामी हिन्द के  शोबे FGRF के पौधा लगाओ दरख़्त बनाओ अभियान के तहत सीटी कोतवाली और चन्देरीया थाना मे पौधा रोपन  किया गया।

संस्था के राजस्थान f.g.r.f के जिम्मेदार अहमदनूर   ने बताया FGRF 1 जुलाई से 7 जुलाई तक पूरे हिंदुस्तान में वृक्षारोपण अभियान चला रही है। इसी के तहत   चित्तोड़गढ़ में सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। ईस दोरान 

 थाना अधिकारी तुलसी राम मीणा मय स्टाप के मोजूद रहे चन्देरीया थाना अधिकारी अनील जोशी हेड कास्टेबल हीरा लाल उप निरक्षक  रईस मोहम्मद शेख मोजूद रहे| अजमेर रिजन नीगरान हाजीअमजदअत्तारी,जोनल नीगरान सद्दाम नीजामी ,FGRF राजस्थान के जिम्मेदार अहमद नूर,नीगराने काबीना तारीफ अत्तारी शहर नीगरान जुल्फिकार अशरफी  सहित कई लोग उपस्थित थे।

0 Response to "Daily Chittorgarh | दावते इस्लामी हिन्द ने सीटी कोतवाली व चन्देरीया थाने पर किया वृक्षारोपण"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article