Daily Chittorgarh | केकडी के प्रबोधक आचार्य चित्तौडग़ढ़ व भीलवाड़ा मे फेला रहे है उजियारा

Daily Chittorgarh | केकडी के प्रबोधक आचार्य चित्तौडग़ढ़ व भीलवाड़ा मे फेला रहे है उजियारा



 7 जुलाई 2021। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा विभाग चित्तौडग़ढ़, अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ चित्तौडग़ढ़ , अक्षय पात्र फाऊंडेशन चित्तौडगढ़ व सहयोग सेवार्थ फाऊंडेशन भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में जरुरतमंद लगभग 1900 लोगों को निशुल्क  भोजन सामग्री वितरित की गई ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति श्री मति कल्याणी दीक्षित जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा चित्तौडगढ़ ,अध्यक्षता श्री राजेन्द्र शर्मा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा चित्तोड़गढ विशिष्ट अतिथि श्री मति ज्योति स्वामी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा चित्तोडगढ,श्री धर्मचन्द आचार्य समाज सेवी केकडी एवं प्रबोधक, श्री सुशील कुमार पटेल प्रबंधक अक्षय पात्र फाऊंडेशन चित्तौडगढ़, श्री गिरिराज सोमाणी जिलाध्यक्ष अखिल राजस्थान प्रबोधक सन्घ चित्तौडगढ़,श्री सुनील त्रिवेदी सहायक प्रशासनिक अधिकारी,श्री अनिल तम्बोली सहायक प्रशासनिक अधिकारी, श्री हीरा लाल मेघवाल सहायक प्रशासनिक अधिकारी व अंतोदय फाऊंडेशन की बीना शर्मा व मंजीत कौर ,अक्षय पात्र फाऊंडेशन के भोजन वितरण अधिकारी श्री लखन मीणा व श्री अर्जुन माली उपस्थित थे ।कार्यक्रम मे लगभग 1900 लोगो को निशुल्क भोजन व मास्क वितरित किया गया ।समारोह मे सहयोग सेवार्थ फाऊंडेशन भीलवाड़ा के सौजन्य से बिना मास्क पहनकर बाहर निकलने वाले लोगो को चित्तोड़गढ स्टेडियम, कलक्टर परिसर के बाहर , प्रतापनगर व गाडी लोहार क्षेत्र मे लगभग 1900 मास्क वितरित किये गये । मुख्यअथिति श्री मति कल्याणी दीक्षित ने जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन व्यवस्था को नर सेवा व नारायण सेवा का पुण्य कार्य बतलाया ।श्री अशोक शर्मा ने सहयोग सेवार्थ फाऊंडेशन भीलवाड़ा के सहयोग से आचार्य द्वारा सराहनीय कार्य के लिए प्रारम्भिक शिक्षा विभाग चित्तौडग़ढ़ की बडी उपलब्धि बतलाया ।धर्मचन्द आचार्य केकडी ने अक्षय पात्र फाऊंडेशन द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा विभाग चित्तौडग़ढ़ के माध्यम से जरुरतमंद लगभग 1900 लोगो को निशुल्क भोजन वितरण को एक महान पहल बतलाया ।अक्षय पात्र फाऊंडेशन चित्तौडगढ़ द्वारा कोरोना से ग्रसित जरुरतमंद लोगो को निरंतर पका हुवा भोजन व सूखी रसद सामग्री वितरित की जा रही है ।श्री गिरीराज सोमाणी ने कोरोना काल मे अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ चित्तौडग़ढ़ व  प्रारम्भिक शिक्षा विभाग चित्तौडग़ढ़ के माध्यम से निरंतर जरूरतमंद लोगों की सेवा कार्य करने पर धर्मचन्द आचार्य केकडी सहित अन्त्योदय फाऊंडेशन, सहयोग सेवार्थ फाऊंडेशन भीलवाड़ा व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलोदी के शिक्षको व सदस्यो का धन्यवाद किया गया ।लगभग तीन वर्षो से श्री धर्मचन्द आचार्य द्वारा अन्त्योदय फाऊंडेशन के माध्यम से जरुरतमंद लोगो को निशुल्क वस्त्र, जरुरतमंद स्कूलो को छोटे बच्चो के लिए गतिविधी आधारित खिलौना बेंक, सहयोग सेवार्थ फाऊंडेशन के माध्यम से निशुल्क मास्क, राजकीय विधालयो मे पंखे, कोपिया, पेन्सिले, स्वेटर/ जरकिन, सलवार सूट, समाजसेवियो के सहयोग से जरूरतमंद लोगो को कम्बल, चप्पल, टोपे , पानी की बोतले, फल वितरण,कुरकुरे मौजे, स्कूल ड्रेस व अन्य गणवेश पूर्व मे सभी निशुल्क वितरित किये जा चुके है ।श्री आचार्य द्वारा केकडी, भीलवाड़ा व चित्तोडगढ जिले के जरूरतमंद बच्चो व लोगो की सेवा की जा रही है । पर्यावरण के क्षेत्र मे भी आचार्य द्वारा केकडी, भीलवाड़ा व चित्तोडगढ मे अब तक 1000 पौधे नीम, तुलसी, गिलोय, जामुन, अश्वगंधा सहित अनेक ओषधिय पौधे आम जनता मे निशुल्क वितरित किये जा चुके हैं ।सराहनीय सेवा क्षेत्र के लिए इन सभी के प्रेरणास्रोत श्री अशोक शर्मा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा चित्तोडगढ , श्री ज्ञानेश्वर शुक्ल प्रधानाध्यापक, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलोदी व श्री बिचित्र सुना केकडी सहित समस्त विद्वान शिक्षक गण है जो निरंतर आचार्य को सराहनीय सेवा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं । जरुरतमंद लोगो की निशुल्क सेवा के लिए श्री आचार्य को अनेक राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारो से सम्मानित किया जा चुका है ।श्री आचार्य वर्तमान मे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्पवृक्ष धाम फलोदी, ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा, पंचायत समिति गंगरार, जिला चित्तौडगढ़, राजस्थान मे प्रबोधक के पद पर कार्यरत हैं । ओर कोरोना काल मे भी आचार्य द्वारा जरुरतमंद लोगो को निशुल्क भोजन, रक्त, मास्क, सेनेटाइजर,ऑक्सीजन सिलेंडर,कंस्टरेटर आदि समाजसेवी संस्थाओ के माध्यम से उपलब्ध करवाये गए थे।



0 Response to "Daily Chittorgarh | केकडी के प्रबोधक आचार्य चित्तौडग़ढ़ व भीलवाड़ा मे फेला रहे है उजियारा "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article