
Daily Chittorgarh | महंगाई के खिलाफ राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) ने सौपा ज्ञापन
चित्तौडगढ़ 7 जुलाई। आॅटो रिक्शा चालक युनियन चित्तौडगढ़ जिलाध्यक्ष अयुब अली व मुख्य संरक्षक बिलाल हुसैन के नेतृत्व में जिला कलेक्टर महोदय चित्तौडगढ़ को माननीय प्रधानमंत्री महोदय, भारत सरकार नई दिल्ली को ज्ञापन सौपा गया।
वर्तमान में कोरोना महामारी के विगत वर्ष मार्च 2020 से निरन्तर चल रही है, पूरे भारत में लाॅकडाउन लगा हुआ था तथा अप्रेल 2021 से कोरोना महामारी की दुसरी लहर के कारण लाॅकडाउन लगा पश्चात वर्तमान में परिवार का भरण-पोषण करने मे काफी परेशानी आ रही है तथा एक-एक आॅटो चालक के परिवार में 5 से 6 सदस्य है तथा परिवार का पालन पोषण करने के लिए आॅटो ही एक मात्र गुजारे का साधन है। आॅटो चालकों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। आॅटो चालक करे तो क्या करें। महंगाई चरम पर है और जनता विशेष रूप से आॅटो चालको की आमदनी घट गयी है वहीं रोजमर्रा की चीजें डीजल, पैट्रोल, रसोई गैस, तेल, दालों की कीमतें आसमान छू रही है।
चित्तौडगढ जिले के आॅटो चालक मजदूर वर्ग के है आॅटो चालको को परिवार गुजारा करने पर भारी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है साथ ही इन्श्योरेन्स व आॅटो की मासिक किश्तों का लोेन जमा कराने मे भारी कठिनाईयाॅ हो रही है। परिवार का पालन पोषण करने पर भी बहुत दिक्कत आ रही है। बहुत से आॅटो चालकों के आॅटो चलने पर ही घर का चुल्हा जलता है और पेट भरता है उनको सरकार की तरफ से भी किसी प्रकार की मदद नहीं मिली है। पैट्रोल, डीजल के दामों में रेकार्ड 35वीं बार वृद्वि हो चुकी है। पैट्रोल के दामेां मे लगातार हो रही वृद्वि से केन्द्र सरकार की विफलताओं का जीता जागता सबुत है। नाकामी और तानाशाही का पयार्य बन चुकी मोदी सरकार को जनता से वसुली बन्द करनी चाहिए।
पैट्रोल, डीजल की किमतों में कमी की मांग को लेकर सभी आॅटो चालकों की तरफ से मांग है कि तेल के दामों को घटाया जावें। साथ ही साथ खाद्य तेल सरसों, गैस सिलेन्डर, रेल्वे टिकट, आदि की कीमतों को घटाया जाने की मांग करते है। गैस की सब्सीडी दिलायी जावें। बढती कीमतों से आॅटो चालकों मे रोष व्याप्त है इसलिए इसके दामों को घटा कर उन्हें राहत प्रदान की जावें।
ज्ञापन सौपते समय कोषाध्यक्ष नितिन सिंगोलिया, उपाध्यक्ष चतुर्भुज साहु, सलामुद्दीन कुरेशी, गब्बर, मुश्ताक अली, मोहम्मद सलीम, रईस खान, गणपतसिंह, निसार भाई, कालू हरिजन, इरफान, शाहरूख, समीर, विक्की, फारूक खॅा, विष्णु, राकेश पटवा, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद जमील आदि पदाधिकारी व आॅटो चालक मौजूद थे।
0 Response to "Daily Chittorgarh | महंगाई के खिलाफ राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) ने सौपा ज्ञापन"
एक टिप्पणी भेजें