
Daily Chittorgarh | दावते इस्लामी हिन्द ने लीमरा कालोनी पर किया वृक्षारोपण
चित्तौड़गढ़ 4 जुलाई 2021। दावते इस्लामी हिन्द के शोबे FGRF के पौधा लगाओ दरख़्त बनाओ अभियान के तहत लीमरा कालोनी गोपाल नगर बून्दी रोड किया गया।
संस्था के शहर निगरान ज़ुल्फ़िकार मुल्तानी ने बताया FGRF 1 जुलाई से 7 जुलाई तक पूरे हिंदुस्तान में वृक्षारोपण अभियान चला रही है। इसी के तहत चित्तोड़गढ़ में सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस दौरान FGRF राजस्थान के जिम्मेदार अहमद नूर
रिज़वी,शहर काजी अब्दुल मुस्तफा चिश्ती करीमी खानकाऐ कादरीया चिश्तिया अशरफीया के सज्जादा नशीन मोहम्मद सलीम अशरफी,चीत्तोड शहर निगरान जुल्फिकार मूल्तानी मोलाना औवेस बरकाती ईकबाल हूसैन अजमेरी मोहम्मद यूसूफ मन्सूरी मोहम्मद सीद्दीक मन्सूरी मोहम्मद कोसर रब्बानी मोहम्मद आसीफ छीपा अनवार मोहम्मद मन्सूरी मोहम्मद हारून फैज़ान मन्सूरी (सैमी भाई) जूबेर छीपा सलाउद्दीन अत्तारी अशफाक अहमद मन्सूरी सहित कई लोग उपस्थित थे।
0 Response to "Daily Chittorgarh | दावते इस्लामी हिन्द ने लीमरा कालोनी पर किया वृक्षारोपण"
एक टिप्पणी भेजें