Daily Chittorgarh | चितौड़गढ़ : वार्ड नम्बर 52 में नही हो रही नियमित सफाई
चित्तौड़गढ़ वार्ड नंबर 52में नहीं हो रही है नालों की सफाई एक तरफ जहां सरकार व नगर परिषद स्वच्छ भारत स्वच्छ अभियान के तहत इस बारिश के मौसम में नालो की साफ-सफाई कई जगह पर नगर परिषद द्वारा अभियान चलाकर नालों की साफ सफाई करवाई जा रही है लेकिन वार्ड नंबर 52 में ऊपर की मस्जिद से लेकर गुर्जर मोहल्ले तक इस नाले की नगर परिषद कोई सुध नहीं ले रहा पूर्व में नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा भी इसी वार्ड के पार्षद रह चुके लेकिन सभापति बनने के बाद भी इस वार्ड की ओर उनका ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा है वार्ड के लोगों ने कई बार सफाई कर्मचारियों से शिकायत कर नाले को साफ करने की बात कही तो है बताते हैं कि नालों की सफाई का ठेका हमारा नहीं है वे तो किसी और का है वह कई बीमारियां होने का खतरा है पहले ही लोग कोरोना जिस बीमारी से जूझ रहे हैं वहीं सवेर वार्ड वासी इसी नाले के अंदर से होकर जा रहे हैं पाइप लाइन से पानी भरते हैं नगर परिषद से इस वार्ड में जल्द से जल्द नाले को साफ कराने की अपील की।
0 Response to "Daily Chittorgarh | चितौड़गढ़ : वार्ड नम्बर 52 में नही हो रही नियमित सफाई"
एक टिप्पणी भेजें