मोलाना इब्राहीम अशरफी साहब का पहला उर्स झण्डे की रस्म के साथ शुरू | Daily Chittorgarh
Daily Chittorgarh
हुजूर मुहाफिजे मिल्लत मोलाना मोहम्मद इब्राहीम अशरफी सा. रहमततुल्लाह अलैहे का पहला उर्स 21 जुलाई बुधवार को झंडे की रस्म के साथ शुरू हुई।
मोेलाना जुबेर अशरफी ने बताया कि मेवाड़ के महान सूफी संत हजरत अताए ख्वाजा सैयद सरदार अहमद कादरी चिश्ती अशरफी साहब रहमतुल्लाह अलैहे के नवासे सज्जादानशीन हुजूर मुहाफिजे मिल्लत मोलाना मोहम्मद इब्राहीम अषरफी सा. रहमततुल्लाह अलैहे के पहले उर्स की झण्डे की रस्म खलीफाहे मुहाफिजे मिल्लत मोलाना उमेर अशरफी साहब, शहर काजी अब्दुल मुस्तफा चिश्ती, सज्जादानशीन सलीम अशरफी, सज्जादानशीन युसुफ अशरफी ने हजरत किबला उस्ताद साहब व मामु भान्जा साहब रहमततुल्लाह अलैहे के बुलन्द दरवाजे पर झंडे की रस्म अदा की। नमाज जौहर के बाद नगर के छिपा मोहल्ला स्थित सैयद सरदार अहमद अशरफी साहब के आवास पर मोहम्मद शोएब, मोलाना जुबेर , मोलाना जुनेद ने कुरान शरीफ की तिलावत पढ कर व महफिल ए मिलाद पढ कर कार्यक्रम की शुरूआत की। अशरफी साहब के गद्दी पर चादर पेश कर अशरफी साहब के नवासे सज्जादा नशीन मोहम्मद सलीम अशरफी, मोहम्मद युसुफ अशरफी, हुजूर मुहाफिजे मिल्लत मोलाना मोहम्मद इब्राहीम अषरफी सा. रहमततुल्लाह अलैहे के सज्जादानशीन खलीफाहे मुहाफिजे मिल्लत मोलाना उमेर अशरफी व सज्जादानशीन अपने परिवार के साथ झंडा लेकर दरगाह शरीफ पहूंचे।
इस अवसर पर मोलाना मोहम्मद उमेर अशरफी ने अपने मुल्क हिन्दुस्तान में खुशहाली, भाईचारा, अच्छी बारिश की दुऑ मांगी साथ ही कोरोना वायरस के खात्मे की दुऑ मांगी।
0 Response to "मोलाना इब्राहीम अशरफी साहब का पहला उर्स झण्डे की रस्म के साथ शुरू | Daily Chittorgarh"
एक टिप्पणी भेजें