चित्तौडगढ़ : ईद उल अज़हा पर नमाज़ अदा कर देश मे अमन, चैन की दुआ माँगी | Daily Chittorgarh
चित्तौडगढ़ 21 जुलाई । Daily Chittorgarh
मुस्लिम समुदाय के पवित्र त्यौहार ईद उल अज़हा पर प्रातः 8 बजे ईदगाह में शहर काजी अब्दुल मुस्तफ़ा की अगुवाई में ईद उल अज़हा की नमाज़ अदा की गई।
अंजुमन प्रवक्ता अवेस अख्तर कुका व रिज़वान अशरफी ने बताया कि गृह विभाग द्वारा त्रिस्तरीय जन अनुशासन दिशा निर्देश 5.0 के तहत 5 लोगो के साथ शहर काज़ी अब्दुल मुस्तफ़ा चिश्ती करीमी ने ईद उल अज़हा की नमाज़ अदा की।इससे पहले अंजुमन केबिनेट मेम्बर मोहम्मद सिद्दीक नूरी ने ईद उल अज़हा की फ़ज़ीलत बताई व ईद की नमाज़ पड़ने का पूरा तरीक़ा और निय्यत बताई। नमाज़ के बाद देश मे अमन,चैन,खुशहाली ओर कोरोना महामारी से निज़ात के लिए दुआ माँगी। इन दौरान अंजुमन सेक्रेट्री फैज़ मोहम्मद ,मोहम्मद रफीक लोहर सईद क़ादरी (सहारा इंडिया) मोहम्मद सिद्दीक नूरी ,जिया उल मुस्तफ़ा मौजूद थे।
शहर काज़ी ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी
शहर काजी अब्दुल मुस्तफ़ा ने सभी देशवासियों व शहरवासियों को ईद उल अज़हा की मुबारकबाद दी। और मुल्क से कोरोना जैसी महामारी के खात्मे के लिए दुआ मांगी।
प्रशासनिक अधिकारियों को दी ईद की मुबारकबाद
अंजुमन सैक्रेट्री फ़ैज़ मोहम्मद ने जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को ईद उल अज़हा की मुबारकबाद पेश की ।ईद गाह पर उपस्थित अतिरिक्त कलेक्टर रतन कुमार व डिप्टी मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारियों को भी शहर काजी व अंजुमन के पदाधिकारियों ने ईद उल अज़हा की मुबारकबाद पेश की। साथ ही ईदगाह स्थल पर सुरक्षा के इंतजाम करने पर प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Response to "चित्तौडगढ़ : ईद उल अज़हा पर नमाज़ अदा कर देश मे अमन, चैन की दुआ माँगी | Daily Chittorgarh"
एक टिप्पणी भेजें