Daily Chittorgarh | चित्तौड़गढ़ में ऑटो चालकों पर यातायात पुलिस का सौतेला व्यवहार

Daily Chittorgarh | चित्तौड़गढ़ में ऑटो चालकों पर यातायात पुलिस का सौतेला व्यवहार




चित्तौड़गढ़ 30 जून। चित्तौड़गढ़ शहर में वर्तमान में करीब 15 से 20 हजार ऑटो चालक ऑटो चला कर अपना व अपने परिवार की जीविकोपार्जन करते चले आ रहे हैं तथा संपूर्ण भारतवर्ष तो क्या पूरे विश्व में कोविड-19 की महामारी ने तांडव कर रखा है तथा संपूर्ण विश्व को इस महामारी ने हिला कर रख दिया है तथा मानव जीवन पर संकट आ गया है जिस कारण से भारत वर्ष में वर्ष 2019 में 5 माह का लोक डाउन लगा उसके बाद वर्ष 2020 में तीन माह पूर्ण लाॅकडाउन रहा जिससे चित्तौड़गढ़ शहर उभरा भी नहीं कि यातायात पुलिस का ऑटो चालकों पर भारी सौतेला व्यवहार चालू हो गया है तथा आए दिन यातायात पुलिस द्वारा ऑटो चालकों को उनके गंतव्य स्थल पर खड़ा भी नहीं होने दिया जा रहा है जबकि मनमाने तौर से मन मकसूद तरीके से चालान भी काटे जा रहे हैं जिससे गरीब ऑटो चालक दिन भर के दो सो ₹300 भी कमा नहीं सक रहे हैं यातायात पुलिस द्वारा मनमाने तरीके से काटे गए चालन की भरपाई कर अपने परिवार को मौत के मुंह में झोंक रहे हैं इस महामारी के कारण संपूर्ण भारत में लोक डाउन होने के बाद से विगत 24 महीने से ऑटो चालक पहले ही भारी आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं तथा भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जो भी आर्थिक सहायता प्रदान की गई थी उससे ऑटो चालकों के परिवार के लालन पालन में भी मील का पत्थर साबित हुई चित्तौड़गढ़ शहर में जितने भी ऑटो संचालित हो रहे हैं वह राज्य सरकार की दिशा निर्देशों की एवं गाइडलाइन की पालना कर रहे हैं तथा वर्तमान में बढ़ती तेल की कीमतों के बावजूद भी पुरानी दरों के हिसाब से ऑटो संचालित कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं फिर भी सुभाष चैक से अप्सरा टॉकीज तक जो यातायात पुलिसकर्मी लगे हुए हैं वह ज्यादाती कर जबरन रोककर यातायात पुलिस नाजायज दबाव व रौब दिखाकर जहां कहीं भी मौका मिला वहीं यातायात पुलिस चालान काटकर नाजायज परेशान कर रही है जबकि सुभाष चैक एवं कलेक्ट्री चैराहे पर ऑटो स्टैंड भी प्रदत कर रखा है तथा ऑटो स्टैंड पर नाजायज लारियां वह बड़ी-बड़ी बातें और गाड़ियां खड़ी रहती है उनका चालान नहीं काट कर सिर्फ केवल मात्र ऑटो चालकों के चालान काटकर भेदभाव कर चित्तौड़गढ़ ऑटो चालकों पर सौतेला व्यवहार कर रही है जिसकी रोकथाम किया जाना अति आवश्यक है अगर उक्त संबंध में त्वरित कार्यवाही नहीं की गई तो समस्त ऑटो रिक्शा चालक यूनियन इंटक द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की रहेगी।

0 Response to "Daily Chittorgarh | चित्तौड़गढ़ में ऑटो चालकों पर यातायात पुलिस का सौतेला व्यवहार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article