भदेसर उपखंड : जोर्टे कम्पनी ने लोंच किये हानिकारक बेक्टीरीया भगाने व सफाई के लिक्विड प्रौडकट ।
कम्पनी के संचालक मोईनुद्दीन शैख़ ने बताया की जोर्टे कम्पनी हानिकारक बेक्टीरीया भगाने व सफाई के लिक्विड प्रौडकट बनाकर प्रत्येक उपभोक्ताओं तक पहुचाने में तत्पर है। इन लिक्विड से किसी भी जानवर, पक्षी, इंसान, पेड़- पौधे किसी को नुकसान नही पहुँचता साथ ही ध्वनि प्रदूषण भी नही होता है। जोर्टे हाउस ने तीन आउटलेट का शुभारंभ किया जिसमें भदेसर,मंडफिया,कन्नौज है।
कन्नौज के संचालक मोहम्मद इंसाफ ने बताया कि जोर्टे के प्रौडकट फिनाइल, हेंडवाश, टायलेट क्लीनर, सरफेस क्लीनर, डिशवाॅस लिक्विड, ग्लास क्लीनर, डिटर्जेंट, कारवॉस आदी लिक्विड में उपलब्ध है।
0 Response to "भदेसर उपखंड : जोर्टे कम्पनी ने लोंच किये हानिकारक बेक्टीरीया भगाने व सफाई के लिक्विड प्रौडकट । "
एक टिप्पणी भेजें