"आजादी के अमृत महोत्सव" के तहत हुवा कार्यक्रम | Daily Chittorgarh
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष एवं आजादी की 75 वर्षगांठ के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे "आजादी के अमृत महोत्सव" के आयोजन के तहत आज जिला कलेक्ट्रेट परिसर में अगस्त क्रांति सप्ताह का आगाज किया गया। जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति द्वारा आयोजित इस समारोह को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ब्लॉक संयोजक डॉ.गोपाल सालवी ने बताया कि "अगस्त क्रांति सप्ताह "के प्रथम दिवस के तहत बिंदुवार कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वच्छता की प्रतिज्ञा को मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने उपस्थित सभी को सामूहिक शपथ करवाई ।शपथ समारोह के बाद राजकीय बालिका माध्यमिक स्कूल की बालिकाओं के द्वारा भारत के राष्ट्रगान का प्रस्तुतीकरण किया गया। उसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया । इसी दौरान खेलों को बढ़ावा देने एवं टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दोनों हाथों से चियर करके दी गई। जिन्हें सोशल मीडिया के जरिए # चियर ऑलंपिक कार्यक्रम पर प्रेषित किया गया । इसी दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक बालिका को केंद्रित करके स्वच्छता अभियान के तहत "स्वच्छ भारत सुंदर भारत" शीर्षक पर आकर्षक रंगों की रंगोली भी बनाई गई ।तत्पश्चात स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई ।इस अभियान को मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा एवं पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ,जिला संयोजक दिलीप नेभनानी,ब्लॉक संयोजक डॉ गोपाल सालवी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने प्रारंभ किया ।इसी दौरान द्वितीय चरण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल के आसपास सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा साफ सफाई की गई ।जहां से एक क्विंटल कचरा ट्रॉली में डाला गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नंदलाल कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी शांतिलाल सुथार, प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी कल्याणी दीक्षित, अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी शंभू लाल सोमानी, फादर जॉन अब्राहम ,मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि गुरु सलीम अशरफी पार्षद टिंकू दमानी ,शांति लाल सालवी ,आरिफ मोहम्मद, इंटक युवा नेता बिलाल हुसैन, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सावन श्रीमाली, दर्शन समिति के ग्रामीण संयोजक नारायण लाल गुर्जर ,सह संयोजक कमलेश पोरवाल अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार गदिया ,स्काउट सीओ विनोद कुमार गारू, स्काउट सचिव देवकीनंदन वैष्णव ,पंकज दशोरा सतीश दशोरा, कालू लाल, हेमेंद्र कुमार सोनी ,दिव्यांश कुमावत ,पारस टेलर, धर्मेश चावला जिला खेल अधिकारी कार्यालय से राम रतन कुमार ,बॉस्केटबॉल के खिलाड़ी व अन्य खेलों से जुड़े हुए खेल प्रेमी एवं अन्य खिलाड़ी भी मौजूद रहे पूरे कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद चित्तौड़ के कोरोना वारियर्स के रूप में सभी सफाई कर्मचारी भी इस शपथ समारोह में उपस्थित थे जो चित्तौड़ शहर में स्वच्छता का संदेश दे रहे थे। अगले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला संयोजक दिलीप नेभनानी ने बताया कि अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत 11 अगस्त को हिंद स्वराज्य अपनाओ सामाजिक सरोकार अपनाओ विषय पर एक रैली का आयोजन किया जाएगा जिससे शहीद स्मारक से जिला कलेक्ट्रेट परिसर तक लाया जाएगा
0 Response to " "आजादी के अमृत महोत्सव" के तहत हुवा कार्यक्रम | Daily Chittorgarh"
एक टिप्पणी भेजें