अफीम, डोडा चुरा तस्करों से मिलीभगत में बेगू थाने के सिपाही को एसपी गोयल ने किया बर्खास्त | Daily Chittorgarh
चित्तौड़गढ़। जिले के बेगू थाने के सिपाही को अफीम डोडा चूरा की तस्करी में लिप्त अपराधियों से मिलीभगत के आरोप में जिला पुलिस अधीक्षक ने कठोर अनुशासनात्मक कदम उठाते हुए राज्य सेवा से बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त सिपाही थाना बेगू पर रहते हुए तस्करों की गाड़ियां इलाके से निकलवाने व पुलिस की नाकाबंदी की लोकेशन तस्करों को देने का कार्य कर रहा था।
पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि गत दिनों भीलवाड़ा जिले में अवैध मादक पदार्थों के तस्करों द्वारा पुलिस पर की गई फायरिंग में गिरफ्तार कुख्यात बदमाश मतवालों की ढाणी थाना बिलाड़ा जिला जोधपुर ग्रामीण निवासी सुनील डूडी पिता ओपाराम विश्नोई की लिप्तता पाए जाने पर पुलिस थाना बेगू द्वारा थाने के एनडीपीएस के प्रकरण में वांछित होने पर सुनील डूडी को गिरफ्तार किया गया था। सुनील डूडी ने पुलिस पूछताछ के दौरान 8 क्विंटल अफीम डोडा चूरा तस्करी के मामले में बेगू थाने पर तैनात सिपाही राकेश जाट की संलिप्तता बताई। राकेश जाट उसके गांव के पास का ही रहने वाला था। उक्त मामले की विभागीय जांच शुरू की जाकर जांच बेगू पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र जैन के जिम्मे की गई।
जांच से तस्करी में बेगू थाने पर तैनात सिपाही राकेश जाट भी अफीम, डोडा चुरा तस्करों को माल को इलाके से पार कराने व पुलिस की नाकाबंदी के बारे में बताने की पुष्टि हुई तथा आरोपियों से मोबाइल पर वार्ता एवं बैंक खाते में अचानक आई बड़ी रकम से भी राकेश की तस्करों से संलिप्तता सामने आई है, जिस पर थाना बेगू के एनडीपीएस के प्रकरण में राकेश जाट को गिरफ्तार किया गया, जो अभी भी जेल में बंद है।
एसपी गोयल ने बताया कि पुलिस उप अधीक्षक बेगू की जांच रिपोर्ट के अनुसार कॉन्स्टेबल राकेश जाट की अफीम डोडा चूरा तस्करों से संलिप्तता, पुलिस की नाकाबंदी व गतिविधियों की सूचना देना, अपराधियों से सांठगांठ कर अपराध घटित कराने में सहायता करना गंभीर दुराचरण मान कठोर अनुशासनात्मक कदम उठाते हुए उसे राज्य सेवा से बर्खास्त किया गया है।
0 Response to "अफीम, डोडा चुरा तस्करों से मिलीभगत में बेगू थाने के सिपाही को एसपी गोयल ने किया बर्खास्त | Daily Chittorgarh"
एक टिप्पणी भेजें