गंगरार उपखण्ड : व्याख्याता रघुनाथपुरा ने फलोदी स्कूल मे किया स्माईल प्रोग्राम का निरीक्षण | Daily Chittorgarh

गंगरार उपखण्ड : व्याख्याता रघुनाथपुरा ने फलोदी स्कूल मे किया स्माईल प्रोग्राम का निरीक्षण | Daily Chittorgarh



रघुनाथपुरा क्षेत्र के फलोदी स्कूल मे नए स्वरुप को देखकर अभिभूत हुए 


        व्याख्याता एव स्माईल प्रभारी 3:0 कार्यक्रम प्रभारी श्री टोपेन्द्र सिंह राजपूत ने नोडल क्षेत्र रघुनाथपुरा मे फलोदी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलोदी, पंचायत समिति गंगरार, जिला चित्तौडगढ़, राजस्थान मे औचक निरीक्षण कर स्माईल 3:0 कार्यक्रम का निरीक्षण किया ।

       विधालय के प्रधानाध्यापक श्री ज्ञानेश्वर शुक्ल ने बतलाया कि अधिकारियो ने प्रत्येक कक्षा के व्हाटस अप ग्रुप, स्माईल निरीक्षण प्रभारी फाइल,कक्षाध्यापक स्माईल फाइल,कॉलिंग डायरी व प्रवेश उत्सव आदि के कई दस्तावेजों का निरीक्षण किया जो सन्तोषप्रद पाए गए ।ओर विधालय स्टाफ की कार्यप्रणाली बेहतरीन बताई गई ।

      विधालय मे कार्यरत प्रबोधक श्री धर्मचन्द आचार्य ने बतलाया कि अधिकारियो ने विधालय के नए स्वरुप का भी अवलोकन किया ।विधालय मे नवाचारो ओर चित्रकारी को देखकर अधिकारी अभिभूत हुवे।एव विधालय के स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गए ।इस अवसर पर संस्था प्रधान श्री ज्ञानेश्वर शुक्ल,प्रबोधक श्री धर्मचन्द आचार्य, प्रमिला जाट,नीतू धेतरवाल,संगीता शर्मा,व श्वेता शर्मा शिक्षिकाए उपस्थित थे ।

0 Response to "गंगरार उपखण्ड : व्याख्याता रघुनाथपुरा ने फलोदी स्कूल मे किया स्माईल प्रोग्राम का निरीक्षण | Daily Chittorgarh"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article