Daily Chittorgarh | असंगठित कामगार कांग्रेस की मीटिंग सम्पन्न

Daily Chittorgarh | असंगठित कामगार कांग्रेस की मीटिंग सम्पन्न



नई दिल्ली 24 अकबर रोड कांग्रेस कार्यालय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अजय माकन जी की अध्यक्षता में राजस्थान असंगठित कामगार कांग्रेस की मीटिंग हुई*

अखिल भारतीय असंगठित कामगार कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद जी, राजस्थान प्रभारी मुकेश डागर जी ने की आयोजित मीटिंग में भाटी  ने असंगठित कामगार के द्वारा किये गए कार्यो का रिपोर्ट कार्ड अजय माकन को सोपा व  विभिन्न प्रकोष्ठ को ले कर मजबूती के साथ चर्चा की गई ,‌ भाटी साहब ने मुख्य रूप से राजस्थान मैं बसी हुई कच्ची बस्तियों और भट्टा बस्ती मैं राजीव आवास योजना और भट्टा बस्ती में बसे हुए सर्वे धारियों को 50 ग़ज़ जमीन  दिलाकर बसाने की चर्चा की

इस दौरान प्रदेश मुख्य संगठक इरफ़ान अहमद मंसूरी ने मांग करी कि असंगठित कल्याण बोर्ड गठन हो रहा है बोर्ड का अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक भाटी जी को बनाए जाने जिससे असंगठित क्षेत्र मजदूरों का भला होगा और साथ ही उनकी सभी समस्याओं का समाधान होगा और असंगठित कामगार कांग्रेस विभाग में कितने प्रकोष्ठ काम कर रहे हैं  इस बारे में भी अजय माकन जी को अवगत कराया !

प्रदेश संयोजक बनवारी लाल शर्मा ने  असंगठित लोगो को ठोस सहायता करने का आग्रह किया थड़ी, रिक्शा, दहाड़ी मजदूरी, ठेले वाले स्थाई जगह दी जाए और उनको पंजीकृत करा कर कार्ड दिए जाएं!

प्रदेश संयोजक सौरभ राठौड़ का कामगार लोग की समस्या को सुन कर उनकी मदद भी की जाय और माइनिंग क्षेत्र में जुड़े हुए लोगों को ज्यादा ज्यादा रोजगार जन समस्याओं की जानकारी दी। इस इस दौरान प्रदेश सचिव रईस खान ने विधि के लिए माकन साहब से विस्तार से चर्चा की  ओर बताया अधिवक्ता जो कि असंगठित में आते है इस महामारी में  सरकार द्वारा सहयोग राशि व अधिवक्ता के लिए सरकारी सहायता जो मासिक देय के आधार पर हो का बंदोबस्त किया जाय।प्रदेश प्रवक्ता अर्जुन खटवानी ने बताया कि इस मीटिंग के दौरान चित्तौड़गढ़ में असंगठित लोगो की परेशानी से अवगत करवाया।

अजय माकन  ने सभी समस्याओं को ध्यान से सुना व आश्वस्त किया !

माकन  ने कहां सभी वर्गों के मजदूरों के हितार्थ योजना बनाकर एवं उनकी जन समस्या के बारे में एक रिपोर्ट बनाकर मुझे दे जिससे सभी मजदूरों का राज्य सरकार ज्यादा से ज्यादा मजदूरों के हितार्थ बोर्ड का गठन कर फायदा मिल सके असंगठित कामगार विभाग के सभी पदाधिकारियों के मुद्दों को निपटाने का प्रयास हर हाल में किया जायेगा और विभाग के सभी पदाधिकारियों को आई डी कार्ड जारी किए जायगे*।

इस मीटिंग के दौरान असंगठित कामगार कांग्रेस पदाधिकारीयों की एक ही मांग असंगठित कामगार कल्याण बोर्ड का चेयरमैन अब्दुल रज्जाक भाटी जी को बनाए  मीटिंग के अवसर पर प्रदेश महासचिव रशीद खान रोहिताश चतुर्वेदी ,बबलू खान प्रदेश संयोजक रामप्रसाद गुर्जर निर्माण प्रकोष्ठ सीपी आर्य किसान प्रकोष्ठ चेतन कुमार ई-रिक्शा ऑटो मजदूर प्रकोष्ठ खुसरो कमाल नीलगर चित्तौड़गढ़ प्रदेश सचिव नीरज मीणा नदीम कुरैशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे!

0 Response to "Daily Chittorgarh | असंगठित कामगार कांग्रेस की मीटिंग सम्पन्न"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article