केकडी के प्रबोधक आचार्य ने रक्तदान करवाकर मानवता की मिशाल पेश की | Daily Chittorgarh
17 जुलाई 2021 , शुक्रवार को रात 9:45 बजे भीलवाड़ा , राजस्थान मे एडमिट मरीज को A पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता होने पर केकडी के धर्मचन्द आचार्य प्रबोधक ने अपने परिचित रक्तदाता श्री सूर्यप्रकाश बेरवा पुत्र श्री कन्हैया लाल बेरवा निवासी भीलवाड़ा को बुलाकर सहयोग सेवार्थ फाऊंडेशन भीलवाड़ा के माध्यम से मरीज को A पॉजिटिव एक यूनिट रक्त उपलब्ध करवाकर मानवता की मिशाल पेश की।धर्मचन्द आचार्य अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा जुडे हुवे है ओर कई वर्षो से निशुल्क सेवा कार्य कर रहे है वर्तमान मे आचार्य राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्पवृक्ष फलोदी, ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा, पंचायत समिति गंगरार, जिला चित्तौडगढ़ राजस्थान मे प्रबोधक के पद पर कार्यरत हैं ओर जरुरतमंद लोगो को निःशुल्क भोजन,कपडे,मास्क, कोपिया, पेन्सिले, कम्बल,चप्पले, टोपे,पौधे वितरण सहित जरुरतमंद मरीजो को रक्तदान करवाकर मानवीय सेवा का पुण्य कार्य कर रहे हैं।श्री आचार्य द्वारा पूर्व मे भी निशुल्क चिकित्सा एव परामर्श शिविर एव रक्तदान शिविरों का आयोजन हो चुका है।इस सामाजिक सेवा कार्य बाबत श्री आचार्य देश व विदेश के अनेक प्रतिष्ठित सामाजिक प्रतिष्ठित संगठनो से सम्मानित किये जा चुके हैं ओर अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के साथ केकडी क्षेत्र का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं।
0 Response to "केकडी के प्रबोधक आचार्य ने रक्तदान करवाकर मानवता की मिशाल पेश की | Daily Chittorgarh"
एक टिप्पणी भेजें