Daily Chittorgarh | अंता डेरु माता जी के पास हाईवे 27 पर खड़े कैप्सूल ट्रोले ने मारी टक्कर दोनों में लगी आग

Daily Chittorgarh | अंता डेरु माता जी के पास हाईवे 27 पर खड़े कैप्सूल ट्रोले ने मारी टक्कर दोनों में लगी आग





अशफाक खान

अंता 12 जुलाई नेशनल हाइवे 27 पर  वाहनों में हुई भिड़ंत के बाद 2 वाहनों में भीषण आग लग गई देखते ही देखते दोनों वाहन जलकर खाक हो गए बाद में 2 दमकलों की सहायता से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया वहीं हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है

जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे 27 पर डेरु माता जी के सामने ढाबे के पास एक ट्रेलर (कैप्सूल) खड़ा था ऐसे में बारां की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने कैप्सूल को टक्कर मार दी वहीं पीछे से आ रहा एक और ट्रेलर भिड़ गया जिससे कैप्सूल और ट्रेलर में भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया बारां में 2 वाहनों की भिड़ंत के बाद लगी आग दौरान समय रहते वाहन के ड्राइवरों ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई दूसरी ओर घटना के बाद हाइवे पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस की ओर से धटना स्थल पर पहुंचकर एनटीपीसी और नगर पालिका से 2 दमकलों को बुलाया गया जिसने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया हालांकि इस घटना से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई

0 Response to "Daily Chittorgarh | अंता डेरु माता जी के पास हाईवे 27 पर खड़े कैप्सूल ट्रोले ने मारी टक्कर दोनों में लगी आग "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article