कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ईदगाह में 5 लोगो की उपस्थित में शहर काजी पढ़ाएंगे नमाज़ | Daily Chittorgarh

कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ईदगाह में 5 लोगो की उपस्थित में शहर काजी पढ़ाएंगे नमाज़ | Daily Chittorgarh

चितौड़गढ़ 19 जुलाई। कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर ईद उल अज़हा की नमाज़ ईदगाह में 5 लोगो के साथ शहर काजी अब्दुल मुस्तफ़ा चिश्ती करीमी पढ़ाएंगे।


अंजुमन प्रवक्ता अवेस अख्तर कुका व रिज़वान अशरफी ने बताया कि जिला कलेक्टर ने ईद उल अज़हा की नमाज़ को लेकर बैठक ली जिसमे कोरोना गाईडलाइन की पालना करते हुए 21 जुलाई को प्रातः 8 बजे ईदगाह में 5 लोगो के साथ नमाज़ अदा करने का निर्णय लिया गया।

अंजुमन सेक्रेट्री फैज़ मोहम्मद शेख ने सभी को घर पर रहकर नमाज़ अदा करने की अपील की। 

बैठक में अंजुमन सेक्रेट्री फ़ैज मोहम्मद शेख, नायब सदर इनायत अली, केबिनेट मेम्बर ज़ाकिर हुसैन, शहर काजी अब्दुल मुस्तफ़ा, अब्दुल रशीद बरकाती, सिद्दीक नूरी, ज़ुल्फ़िकार मुल्तानी सहित शहर के सभी मस्ज़िद कमेटी के सदर, सेक्रेट्री व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

0 Response to "कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ईदगाह में 5 लोगो की उपस्थित में शहर काजी पढ़ाएंगे नमाज़ | Daily Chittorgarh"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article