अशरफी साहब का 20वॉ उर्स झण्डे की रस्म के साथ शुरू | Daily Chittorgarh
चित्तौडगढ़ 27 जुलाई 2021 । Daily Chittorgarh
बूंदी रोड स्थित मेवाड़ के महान सूफी संत हजरत सय्यद सरदार अहमद कादरी चिश्ती अशरफी रहमतुल्लाह अलैहे का 20वॉ सालाना उर्स मुबारक मंगलवार को परचम कुशाई की रस्म के साथ शुरू हुआ।
दरगाह अशरफी साहब के सज्जादानशीन मोहम्मद सलीम अशरफी ने बताया कि उर्स के पहले दिन हजरत सय्यद सरदार अहमद अशरफी साहब के आवास पर मोलना मोहम्मद जुबेर अशरफी ने कुरान शरीफ की तीलावत पढी। मोहम्मद जुनेद, मोलाना इब्राहीम अशरफी रहमततुल्लाह अलैहे के बेटे मौलाना उमेर, मोहम्मद शोएब अशरफी ने नातिया कलाम व महफिले मिलाद पढ़ कर प्रोग्राम की शुरूआत की। अशरफी साहब कि गद्दी पर चादर पेश की।
इस अवसर पर अशरफी साहब के खानदान परिवार वालो ने सज्जादानशीन मोहम्मद सलीम अशरफी, सज्जादानशीन मोहम्मद यूसुफ अशरफी, शहर काजी अब्दुल मुस्तफा चिश्ती, मोलाना मोहम्मद इब्राहीम अशरफी के बेटे मोलाना मोहम्मद उमेर, मोहम्मद शोएब, मौलाना मोहम्मद जुबेर अशरफी, मौलाना मोहम्मद जुनेद अशरफी, मोहम्मद उजेर अशरफी ने झण्डे शरीफ की रस्म अदा करी। झंडे की रस्म के बाद सलातोसलाम पढ़ा और हजरत सैयद सरदार अहमद अशरफी रहमततुल्लाह अलैहे व हजरत मोलाना मोहम्मद इब्राहिम अशरफी साहब रहमतुल्लाह अलैहे पर इसाले सबाव फतिहा पेश करी।
राजस्थान सरकार की कोरोना गाईड लाईन व निर्देषों की पालना करते हुए सज्जादा नशीन मोहम्मद सलीम अशरफी ने अशरफी साहब के मुरीदीन व जायरीन, अकीदतमन्दो से अपील की। हर साल की तरफ इस साल सैयद हजरत सरदार अहमद अशरफी साहब रहमततुल्लाह अलैहे का उर्स 27 जुलाई से 30 जुलाई तक बडे पेमाने पर नहीं मनाया जाएगा इसलिए अपने घरो मे रह कर अशरफी साहब रहमततुल्लाह अलैहे के उर्स शरीफ की फातिहा का एहतमाम अपने घरो मे ही करें और साहिबे उर्स के फ्यूजो बरकात से मुस्तफिज होवें।
0 Response to "अशरफी साहब का 20वॉ उर्स झण्डे की रस्म के साथ शुरू | Daily Chittorgarh"
एक टिप्पणी भेजें