राशमी यूवा ब्लॉक कॉग्रेस ने पेट्रोल - डीजल,महगांई के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

राशमी यूवा ब्लॉक कॉग्रेस ने पेट्रोल - डीजल,महगांई के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

 


पहूंना(आजाद मंसूरी) युवा कांग्रेस ब्लॉक राशमी के कार्यकर्ताओं नें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नकुल सिंह भाटी के निर्देशानुसार व युवा नेता आशीष रेवाड़ा व मनीष कटारिया के नेतृत्व में पेट्रोल डिजल व महंगाई को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ‌ विरोध प्रदर्शन किया गया  कार्यकर्ताओं ने बस स्टेण्ड से मेन बाजार मे होते हुए पुरानें बस स्टेण्ड तक बैलगाड़ी पर मोटरसाइकिल की अन्तिम यात्रा निकाल कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फुंका। कार्यकर्ताओं नें हाथो मे तख्तीयां व युवा कांग्रेस के झण्डे लेकर केन्द्र सरकार के‌ खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा पेट्रोल डीजल के भाव कम करो के नारे को लेकर विरोध प्रदर्शन कर उपखण्ड अधिकारी राशमी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

पुर्व युवा अध्यक्ष आशीष रेवाड़ा ने बताया की कोरोना‌ महामारी की वजह से मध्यम व पिछड़ा वर्ग पहले से ही परेशानी से झुंझ रहा हैं और ऊपर से केन्द्र सरकार द्वारा मंहगाई बढ़ाकर जनता को और परेशान किया जा रहा है, युवा अध्यक्ष मनीष कटारिया ने बताया की केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से आम आदमी खुद को ठगा सा‌ महसुस कर रहा हैं तथा अपनी आवश्यकताओं को‌ पुरा नहीं कर पा रहा हैं युवा नेता संजय गेलड़ा ने केन्द्र की सरकार को तानाशाही सरकार बताते हुए बेरोजगारो को रोजगार देनें व किसान विरोधी बिल वापस लेनें की बात कहीं इस अवसर संजय गेलड़ा, विश्वराज सिंह भाटी, मिठुलाल सालवी, गिरिराज सिंह, आशीष जोशी, प्रकाश शर्मा , पुखराज सेन, सोहन गुर्जर भलोटाखेड़ी, दिनबन्धु जाट, प्रकाश सुथार,  राकेश पाराशर, देवेन्द्र शर्मा, गौतम बैरवा, कमलेश गाड़री, रतन जाट डिन्डोली, अशोक सुखवाल, लालुराम‌ गाड़री, फकरुदिन‌ मंसुरी, मोती सिंह मुरोली, चेतन शर्मा,  देवीसिंह रेवाड़ा, महावीर सिंह रेवाड़ा, रतन गाड़री, उदयलाल अहीर, चेतन गाड़री, बालु बैरवा, कालु सिंह रुद, कन्हैया लाल सुथार, कैलाश अहीर, प्रकाश अहीर, भैरु बैरवा नेवरिया, कैलाश जाट, बालु बैरवा, कालु जाट बस्सी व सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे..!



0 Response to "राशमी यूवा ब्लॉक कॉग्रेस ने पेट्रोल - डीजल,महगांई के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article