अन्त्योदय फाउंडेशन व आचार्य केकडी ने चित्तौडगढ़ व भीलवाड़ा मे बाटे जरुरतमंद लोगो को वस्त्र | Daily Chittorgarh
5 अगस्त 2021, गुरुवार
श्रावण मास मे केकडी के आचार्य व अन्त्योदय फाउंडेशन ने वस्त्र वितरित किये ।धर्मचंद आचार्य केकडी ने बतलाया कि आज श्रावण मास मे वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत चित्तौडगढ़ जिले के साडास ग्राम पंचायत के लिरडी खेडा ग्राम व भीलवाड़ा के सियार ग्राम मे जरुरतमंद बच्चो, महिला व पुरुषो को अन्त्योदय फाउंडेशन के माध्यम से चित्तौडगढ़ व भीलवाड़ा जिले के लोगो को निशुल्क वस्त्र वितरित किये गये।चित्तौडगढ़ जिले के ग्राम लिरडी खेडा मे शिक्षक श्री ईश्वर तेली व भीलवाड़ा जिले के सियार ग्राम मे श्री गोपाल जाट ने विशेष सहयोग किया ।वस्त्र पाकर बच्चो के चेहरे पर खुशियाँ छा गई।अन्त्योदय फाउंडेशन के श्री महेंद्र जी मेहता द्वारा चित्तौडगढ़ ही नही बल्कि राजस्थान व पूरे देश मे जरुरतमंद बच्चो,महिलाओ व पुरूषो को आवश्यकतानुसार निशुल्क वस्त्र, खिलौना बेंक आदि समाजसेवी शिक्षको, प्रबोधको एव अन्त्योदय सेवक टीम द्वारा आवश्कतानुसार उप्लब्ध करवाये जा रहे हैं इस पुण्य कार्य मे समस्त मेहता परिवार, संजय जी बोर्दिया सहित अनेक सहयोगी सेवक कार्य कर रहे हैं।साथ ही केकडी के धर्मचंद आचार्य सहित पूरा आचार्य परिवार भी इस पुण्य सेवा कार्य मे लगभग 3-4 वर्षो से समाजसेवा मे लगा हुआ है और अन्त्योदय फाउंडेशन के माध्यम से जरुरतमंद लोगो की सेवा कर रहा है।फाउंडेशन के माध्यम से आचार्य द्वारा चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा जिले सहित केकडी क्षेत्र मे भी जरुरतमंद लोगो को आवश्यकतानुसार निशुल्क वस्त्र व खिलौना बेंक उप्लब्ध करवाये जा रहे है और किसी क्षेत्र विशेष की आवश्यकता होने पर फाउंडेशन के माध्यम से वस्त्र व खिलौना बेंक निशुल्क उप्लब्ध करवाया जाता है।आचार्य राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर के संस्थानो से जुडकर जरुरतमंद लोगो की सेवा कर रहे हैं ।आचार्य द्वारा अन्त्योदय फाउंडेशन मुम्बई के माध्यम से वस्त्र, खिलौना बेंक निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है ।श्री धर्मचंद आचार्य वर्तमान मे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्पवृक्ष धाम फलोदी, ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा, पंचायत समिति गंगरार, जिला चित्तौडगढ़, राजस्थान मे प्रबोधक के पद पर कार्यरत हैं और अनेक समाजसेवी संस्थाओं व सामाजिक संगठनों के साथ जुडकर समाजसेवा कार्य कर रहे हैं।समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्री आचार्य को अनेक संस्थाओं के द्वारा समाजसेवक व कोरोन योध्दा पुरस्कारो से सम्मानित किया जा चुका है।
0 Response to "अन्त्योदय फाउंडेशन व आचार्य केकडी ने चित्तौडगढ़ व भीलवाड़ा मे बाटे जरुरतमंद लोगो को वस्त्र | Daily Chittorgarh"
एक टिप्पणी भेजें